Breaking News

सर्प सत्र कहानी और समीछा | Sarp satra raj comics | Raj comics by sanjay gupta | Nagraj or Tausi Rajcomics | Sarpa Satra, Reviews

 

सर्पसत्र – समीक्षा और रेटिंग 





परिचय

इसी माह में प्रकाशित हुई ये कॉमिक्स सर्पसम्राट तौसी और विलक्षण मानव नाग नागराज की पहली टू इन वन कॉमिक्स है और इस सीरीज का प्रथम भाग है। इस कॉमिक्स का फैन काफ़ी समय से इंतज़ार कर रहे थे क्यूंकि इसमें एक लम्बे अरसे बाद प्रसिद्द चित्रकार अनुपम जी का काम फिर से देखने को मिलेगा, साथ ही ये पहला अवसर होगा ज़ब दो नाग शक्तियों वाले सुपरहीरो का शानदार टकराव देखने को मिलेगा। इसका अगला भाग सर्पद्वन्द है जो शीघ्र ही प्रकाशित होगा।



कहानी दमदार है जो पाठकों के मन पर गहरा असर करती है। काफ़ी समय बाद वही नागराज देखकर अच्छा लगता है और नागराज के साथ उसके वही सारे पुराने मित्र नाग सौडांगी,शीतनाग और नागु को देखकर अपार खुशी होती है। कहना गलत नहीं होगा कि इस शानदार कहानी को लाने के लिए संपादक मनोज गुप्ता जी बधाई के पात्र हैँ। लेकिन जहाँ कहानी को गड़ा बहुत बढ़िया तरीके से वहीँ इसमें आगे क्या होगा ये अंदाज़ा लगाना बहुत आसान हो गया है। क्यूंकि अभी तक के के कहानी को देखते हुए ये साफ़ कहा जा सकता है की तौसी ग़लतफहमी का शिकार हुआ है ।





सर्पसत्र समीक्षा
  • कहानी - 8.5/10
  • चित्रांकन एवं रंग सज्जा - 8.5/10
  • ग्राफ़िक डिज़ाइन, अभिलेख और कॉमिक की गुणवत्ता - 9.1/10
9/10

सर्पसत्र

ये कॉमिक्स सर्पसम्राट तौसी और विलक्षण मानव नाग नागराज की पहली टू इन वन कॉमिक्स है और इस सीरीज का प्रथम भाग है। इस कॉमिक्स का फैन काफ़ी समय से इंतज़ार कर रहे थे क्यूंकि इसमें एक लम्बे अरसे बाद प्रसिद्द चित्रकार अनुपम जी का काम फिर से देखने को मिलेगा,साथ ही ये पहला अवसर होगा ज़ब दो नाग शक्तियों वाले सुपरहीरो का शानदार टकराव देखने को मिलेगा। इसका अगला भाग सर्पद्वन्द है जो शीघ्र ही प्रकाशित होगा।


वीडियो पर जाने के लिए क्लिक करे निचे दिए लिंक पर 




No comments

Thankyou For Time