Shaktiroopa Review Shatirupa Comics Information | Dhruv Comics | Shaktiroopa Comics By Manoj Gupta
ShaktiRupa Comics Review Shaktiroopa Shaktirupa
Shaktirupa Review First Look
Shaktirupa Comics By Manoj Gupta
Shaktiroopa Motion Poster
Review Video :
Watch Launch Video Details
MOSTION POSTER :
ShaktiRupa Comics Overview :
सभी पाठकों को अभिनंदन!
राज कॉमिक्स का सुपर हीरो!
सुपर कमांडो… ध्रुव, ध्रुव, ध्रुव!
आपमें से अधिकतर ने ये जिंगल सुना ही होगा! नब्बे के दशक में लगभग हर वीडियो कैसेट में सुपर कमांडो ध्रुव का यह एड चलता था। उस दौर में सुपर कमांडो ध्रुव का उदय ध्रुव तारे के रूप में ही हुआ जो कॉमिक्स जगत के आकाश में ब्राइटेस्ट स्टार की तरह सदा के लिए अटल हो गया। ध्रुव की चमक निरंतर हर नई कॉमिक के साथ बढ़ती चली गई।
वर्ष 2015 तक यह सिलसिला लगातार चला और ध्रुव की आखिरी कॉमिक एंडगेम के साथ थम सा गया।
परिस्थितियोंवश उसके बाद से आज तक अनुपम सिन्हा कृत ध्रुव की कोई नई कॉमिक प्रकाशित न हो सकी। हमारे ध्रुव तारे को जैसे एक ग्रहण सा लग गया।
बेशक कॉमिक प्रकाशित नहीं हो रही थी लेकिन बनने का काम निरंतर चल रहा था। ध्रुव की नई सीरीज शक्तिरूपा कॉमिक एंडगेम के बाद हमारा अगला प्रोजेक्ट थी जो लगभग तैयार ही थी। किन्तु हम सभी व्यथित थे क्योंकि लगभग 300 पृष्ठ और तीन भागों में बंटी यह महागाथा, ‘सम्पूर्ण शक्तिरूपा’ हमारे हाथ में होने के बाद भी पाठकों तक लाने योग्य नहीं थी क्योंकि इस कथानक के सभी पेज अलग-अलग क्रिएशन स्तर पर अटके हुए थे। कुछ में केवल फ्लैट कलर थे तो कुछ की अभी इंक तक नहीं हुई थी। और हमारे मन में यह तीव्र इच्छा बनी हुई थी कि ये नायाब कथा पाठकों को मिलनी ही चाहिए। लेकिन इस तीव्र इच्छा के बावजूद भी हम इस प्रोजेक्ट को आरंभ करने का समय नहीं निकाल पा रहे थे और गुजरते वक्त के साथ ही हमारी चिंता बढ़ती ही जा रही थी और कोई रास्ता भी नहीं सूझ रहा था।
कहते हैं जब सभी रास्ते बंद हो जाते हैं तब केवल एक ही राह दिखाई देती है और वह राह है भगवान की। मैं लाइब्रेरी में पुस्तकें खंगाल रहा था कि मेरे हाथ में आई श्रीकृष्ण की वाणी, ‘श्रीमद्भगवद्गीता-यथारूप’। और एकदम से मस्तिष्क में बिजली सी कौंधी।
यथारूप शब्द का अर्थ होता है, जैसा है-वैसा ही। अर्थात जो ओरिजिनल टेक्स्ट या कृति है, उसे बिना काट-छांट या बिना छेड़-छाड़ के प्रकाशित किया जाना। जैसे ही मन में यह विचार आया, मैंने मन बना लिया कि अनुपम जी की इस कृति को भी यथारूप ही पाठकों तक पहुंचाया जाए। हमें रिएलाइज हुआ कि जिसे हम अब तक कॉमिक की कमी समझ रहे थे, वही तो इस कॉमिक की खूबी होगी। लगभग 200 पेज जो फ्लैट कलर में थे वह हमें ध्रुव के उस गोल्डन एज की याद दिलाते हैं जब अतीत, जिग्सा, मौत के चेहरे, खूनी खिलौने जैसी कॉमिक्स पाठकों के बीच सफलता के नए कीर्तीमान स्थापित कर रही थीं। जो फीलींग बिना इफैक्ट्स की कॉमिकों में उन दिनों में आती थी, उतना जुड़ाव बाद की कॉमिकों में शायद महसूस नहीं हुआ।
इस कॉमिक का एक आखिरी भाग पूरा ही अनुपम जी की पेन्सिलिंग में है जो अपने आप में केवल राज कॉमिक्स ही नहीं, भारतीय कॉमिक जगत के इतिहास में भी एक नया रिकॉर्ड है। अनुपम जी की मौलिक पेन्सिलिंग कितनी डिटेल्ड होती है, वह इस भाग में आप साफ़ देख सकते हैं। यह डिटेल अक्सर इंकिंग और कलरिंग के बाद न केवल सिम्प्लिफाई हो जाती है बल्कि लेयर्स के पीछे छिप जाती है।
हम सोच रहे थे कि इसे और कैसे निखारा जाए। आयुष ने विचार दिया कि पेन्सिल को डार्क किया जाए, तो नितिश ने सुझाव दिया ब्लू प्रिंट की तरह पौराणिक वे में प्रकाशित किया जाए क्योंकि कहानी में भी पुराण आदि की चर्चा है। सभी के विचारों का जो संयुक्त रिजल्ट आया, वह एकदम अद्भुद रहा जैसा कभी हमने भारतीय कॉमिक के इतिहास में आज तक नहीं देखा। हालांकि इस तरह का आर्ट Japanese Manga में बहुत कॉमन है, लेकिन भारत भूमि पर शायद यह एक नया प्रयोग है।
विचार तो बन गया था कि इसे यथारूप प्रकाशित किया जाए, किन्तु यह भी इतना आसान नहीं था। हमें जल्द से जल्द इस कॉमिक को प्रकाशित करना था इसलिए इस प्रोजेक्ट को नाम दिया-‘प्रोजेक्ट रॉकेट’ और राज कॉमिक्स बाय मनोज गुप्ता की पूरी टीम इसमें दिन-रात जुट गई। यह हम सभी के संयुक्त युद्धस्तर के प्रयास ही रहे हैं कि यह कॉमिक आज आपके हाथों में है। रॉकेट की गति से जो रची गई, वह शक्तिरूपा अब आपकी नजरों के सामने है। और हमारा दावा है, कि जिस गति से इसे निर्मित किया गया है, उसी गति से आप इसे पढ़ते चले जाएंगे।
अब आप इस कॉमिक के रॉकेट पर दूसरी दुनिया की उड़ान भरें।
राज कॉमिक्स है हम सबका जुनून!
Shaktiroopa Raj Comics Design :
कॉमिक्स की डिज़ाइन की बात करे तो बहुत ही बढ़िया ढंग से सजाया गया है साथ ही मजेदार ढंग से शब्दों का ढंग भी शानदार है
Shaktiupa Raj Comics Novelty :
कॉमिक्स की नोवेल्टी की रूप मि आपको एक 1 Page Calender मिलेगा
Shaktiroopa Raj Comics Price :
Shaktiroopa Comics Buy MRP : 1100/-
Shaktirupa Comics Buy Discount : 990/-
Shaktiroopa Raj Comics Page's :
Total Pages : 304
Story Pages : 141 Single Page 282 (Front Back)
Advertisement : 1 Pages
Shaktirupa Bouns Pages : 11 Single Page 22 (Front Back)
Shaktirupa Raj Comics Size :
कॉमिक्स की साइज़ SARP SATRA OR SARP DWAND से मिलती है
Shaktiroopa Raj Comics Paper Quality :
कॉमिक्स की पेपर क्वालिटी देखे तो बहुत ही बढ़िया है फ्रंट कवर तो मेट गोलोस्ट लैमिनेटेड है भी मैट ग्लॉसी है जो क्वालिटी सुधरने की जरुरत है
Shaktirupa Comics Raj Comics Binding Quality :
कॉमिक्स की बीडिंग क्वालिट सुधरने की जरुरत है क्योकि जितनी मोटी कॉमिक्स उसे फिट करना और जल्दी से पेपर नहीं निकलने चाइये पर इस कॉमिक्स की बाइंडंग सही करना चाइये
Shaktirupa Comics Story :
शक्तिरूपा राजकमिक्स की एक बहु चर्चित कॉमिक्स रही है जिसे करीबन 5 साल के लंबे इंतज़ार के बाद निकाला गया कहानी इस बार नए किरदारों और नहीं जगहों से आपको रोमांच कराएगी इस बार आपको पुरष की जगह नारी को दुनिया मि शक्तिशाली बताया
जायेगा और उसकी वहज रहती ही शक्तिरूपा नामक शक्ति को किसी मि महिला की सम्पर्क मि आते ही उसे शक्तिशाली और पुरषो को शक्तिहीन बना देती है वही आपको धुव को भी आप शक्तिहीन होते देखंगे वही चंडिका को मरता भी देखना पड़ेगा
साथ ही कहानी आपको ध्रुव की बालचरित सीरीज की आगे की और उसे हन्टर्स की ओरिजिन जैसे लगेगी और सही मायनो मि अनुपम जी नई इस बार मजा ला दिया है
Shaktiroopa Raj Comics ArtDesign :
कॉमिक्स की आर्ट क्वालिटी बहुत ही अछि है और शानदार आर्ट बनाया गया है जो देखने मै बहुत ही शानदार लगता है or इस बार इंडियन हिस्ट्री मै पहली बार जपानीश माँगा को देसी लुक दिया गया है कॉमिक्स मै
Shaktirupa Raj Comics NEXT Part ? :
शक्तिरूपा एक कॉम्बो कॉमिक्स है जिसमे 3 कॉमिक्स 1 स्त्रींभू 2 सिंधुनाथ 3 मृत्युरूप कॉमिक्स को जोड़ कर पूरी की गयी है
Shaktirupa Raj Comics Rating :
कॉमिक्स की रेटिंग की बात करे 5 मै 5 देना चाहुगा
BuyLink :
😍😍Online Buy : 😍😍
1. https://comicsadda.com/ 2. https://amazon.in3. https://rajcomicsuniverse.com/
#Shaktiroopa #Sindhunaad #Mrityuroopa
#shaktiRupa #rajcomicsshaktirupa #dhruvshaktirupa
#meresonu #dogacomics #meresonucomics #comicsreview #meresonucomicsreview #rajcomics #hindicomics #indiansuperhero
No comments
Thankyou For Time